केन्द्र सरकार मनाएगी गुरु नानक देव की 550वीं जयंती


नई दिल्ली, 9 अक्तूबर (भाषा) : केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि सरकार अगले साल सिख धर्म के संस्थापक और पंथ के पहले गुरू, गुरू नानक देव की 550वीं जयंती मनाएगी। इसके लिए दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। शर्मा ने बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, श्री गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती मनाने के लिए देश के साथ-साथ दुनिया के विभिन्न हिस्सों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकार पहले ही गुरू नानक देव की 550वीं जयंती को ‘सार्वभौमिक भाईचारा वर्ष’ के तौर पर मनाने का फैसला कर चुकी है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद भारतीय मिशनों के जरिए दुनियाभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री की अगुवाई वाली राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) ने अगले साल जलियांवाला बाग हत्याकांड का शताब्दी वर्ष, सतगुरू राम सिंह की 200वीं जयंती, राजमाता विजय राजे सिंधिया की जयंती भी मनाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि जरूरी कोष केंद्र सरकार मुहैया कराएगी। एनआईसी की बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत अन्य लोगों ने शिरकत की।