मक्की 1100 रुपए प्रति क्विंटल से 1700 रुपए, गेहूं 1860 से 1870 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 16 अक्तूबर (नरेन्द्र मोहन शर्मा): मंगलवार को मंडी में मक्की की आवक स्थानीय गांवों के मुकाबले हिमाचल से संबंधित गांवों से अधिक आई। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले मक्की के दामों में मामूली सी नरमी दिखी जबकि गेहूं के दामों में कुछ सुधार दिखा। नमी व गुणवता के मुताबिक मक्की1150 रुपए से 1200 रुपए प्रति क्विंटल तक जबकि ज्यादा नमी वली मक्की 1100 रुपए से लेकर 1150 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। सूखी मक्की पोल्टरी फीड क्वालिटी के भाव 1480 से 1500 रुपए तक बोले गए। मक्की आटा क्वालिटी 1600 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास बिकी। हालांकि मंडी मे देसी मक्की आटे वाली 1980 रुपए के रेट पर बोली में बिकी। 1860 से 1870 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास रहे। सरसों के दाम पहले के स्तर पर 3300 से 3600 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास ही बताए जाते है।