गोला-गोला बुरादा टूटा : बादाम गिरी कैलिफोर्निया मज़बूत

नई दिल्ली, 11 नवम्बर (एजेंसी): दिवाली की मांग समाप्त होने के बाद मुनाफावसूली बिकवाली से गत सप्ताह स्थानीय बाजार में गोला 1000/2000 रुपए टूटकर कट्टे में 20/21 हजार रुपए एवं गत्ता बॉक्स में 22/24 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया। अभी इसके भाव कुछ और कम हो सकते हैं। वियतनाम, इंडोनेशिया का माल बल्क में पर्याप्त मात्रा में आ जाने और उठाव घटने से गोला बुरादा भी 50 रुपए और गिरकर 3350/4150 रुपए प्रति 25 किलो पर आ गया। इसके भाव भी और कम होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिस्ता-अखरोट व इसकी गिरी, चिलगोजा, किशमिश अंजीर, सक्करपारा, आबजोश आदि में भी पूर्वस्तर पर कारोबार कमजोर रहा। जबकि दिवाली मुहूर्त में बादाम गिरी कैलिफोर्निया का करीब डेढ़ लाख किलो का व्यापार 641 रुपए किलो के भाव होते सुना गया। सप्ताह के अंतिम दिन माल की कमी होने से इसके भाव बढ़कर 645/650 रुपए किलो पर पहुंच गये। बादाम कैलिफोर्निया भी आयात घटने से 200 रुपए बढ़ाकर 17700/17800 रुपए प्रति 40 किलो बोला जा रहा था।