रोहिंग्या संकट ‘नरसंहार’ के समान : अमरीका

वाशिंगटन, 14 दिसंबर (वार्ता) : अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने एक प्रस्ताव पारित कर म्यांमार सेना के रोहिंग्या अल्पसंख्यकों के खिलाफ चलाये गये अभियान को ‘नरसंहार’ बताते हुए विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से इस मामले में उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को पारित प्रस्ताव का डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के 394 सांसदों ने समर्थन किया जबकि एक रिपब्लिकन सांसद ने इसका विरोध किया।