ऑनलाइन शॉपिंग संबंधी कितनी सुरक्षित हैं आप?

आज के दौर में ऑनलाइन खरीदारी फैशन या महज चोंचलेबाजी नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की ज़िंदगी की ज़रूरत का हिस्सा है। इसलिए आप यह नहीं कह सकतीं कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग के संबंध में सावधान रहने की कोई ज़रूरत नहीं है। लब्बोलुआब यह कि हम परखना चाहते हैं आखिर आप ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर कितनी सजग रहती हैं। ..तो आइये इस क्विज़ में हिस्सा लीजिए और अपनी सजगता का स्तर बताइये।
1. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आप कोशिश करती हैं-
क- सर्च इंजन का इस्तेमाल करके सीधे शॉपिंग करें।
ख- ऐसी साइट से शॉपिंग करें, जहां से आपके जानने वाले पहले से शॉपिंग करते हों और उनका अनुभव अच्छा हो।
ग- इन तमाम बातों पर कभी गौर नहीं करतीं।
2. अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल किसी साइट पर आप तब तक नहीं डालतीं जब तक-
क- उस साइट में सिक्योर सॉकेट लेयर यानी एसएसएल एनक्रिप्शन न हो।
ख- क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की बजाय, कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन का इस्तेमाल करती हैं।
ग- इस बारे में तो कभी सोचा ही नहीं।
3. शॉपिंग करते समय वैबसाइट आपसे आपका बर्थ डे जानना चाहती है और सोशल आइडेंटिटी नंबर भी, आप-
क- बिना कुछ ज्यादा सोचे उसे ये दोनों चीज़ें उपलब्ध करा देंगी।
ख- अपने किसी खास जानने वाले से पहले इस बारे में पूछेंगी फि र कोई निर्णय लेंगी।
ग- किसी वैबसाइट को किसी के बर्थ डे और सोशल आइडेंटिटी नंबर की ज़रूरत नहीं होती इसलिए कभी शेयर नहीं करेंगी।
4. नियमित ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आप अपनी बैंक स्टेटमेंट पर-
क- हमेशा नजर रखती हैं ताकि किसी गड़बड़ी का तुरंत पता चले।
ख- अलर्ट होकर ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं और बाकी तमाम बातों पर ध्यान नहीं देतीं।
ग- कोई बंधा बंधाया व्यवहार नहीं करतीं।
5. हमेशा ऑनलाइन शॉपिंग-
क- अपने पर्सनल कंप्यूटर से ही करती हैं।
ख- हर समय पर्सनल कंप्यूटर साथ हो ज़रूरी तो नहीं। इसलिए पब्लिक कंप्यूटर का भी ज़रूरत पड़े तो इस्तेमाल करती हैं। 
ग- इस बारे में पहले से कोई नियम बनाकर नहीं चलतीं।
निष्कर्ष - अगर आपने सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और उनके दिये गये वैकल्पिक जवाबों में से उन्हीं जवाबों पर टिक का निशान लगाया है, जो आपकी राय के बिल्कुल नजदीक हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग के संदर्भ में अपनी सजगता को यूं समझें।
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 या इससे कम हैं तो भले अभी तक आपके साथ कोई दुर्घटना न हुई हो लेकिन यह कभी भी हो सकती है, क्योंकि आपका ऑनलाइन शॉपिंग करने का तौर तरीका कतई सुरक्षित नहीं है।
ख- यदि आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 15 से कम है तो ये तय है कि आप इस खतरे को जानती हैं और ज्यादातर समय सजग भी रहती हैं लेकिन शॉपिंग का आपका तरीका फुल प्रूफ  नहीं है। इसलिए सावधान रहें।
ग- यदि आपके कुल हासिल अंक 15 से ज्यादा हैं तो आप ऑनलाइन शॉपिंग के संबंध में न केवल दक्ष हैं, बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए पूरी तरह से सावधान रहती हैं इसलिए आपको न केवल इसके तमाम फायदे मिलते हैं, बल्कि नुक्सान की आशंका करीब-करीब शून्य है।

—प्रस्तुति : पिंकी अरोड़ा