हिन्दी को अनिवार्य भाषा बनाये जाने संबंधी खबरें भ्रामक - जावड़ेकर

नई दिल्ली,10 जनवरी - मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नयी शिक्षा नीति के मसौदे में हिंदी को अनिवार्य भाषा बनाये जाने संबंधी खबरों का जोरदार खंडन किया है। जावेडकर ने कहा है कि मीडिया में प्रकाशित यह खबर भ्रामक है कि नयी शिक्षा नीति में हिंदी को अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदी ही नही, बल्कि किसी भी भाषा को अनिवार्य नहीं बनाया गया है।