मेवा बाजार की साप्ताहिक समीक्षा :आयात घटने से पिस्ता उछला : गोला भी तेज, काजू में नरमी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एजैंसी) : बर्फबारी के कारण अफगानिस्तान से आयात नगण्य रह जाने और खपतकारों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह मेवा बाजार में पिस्ता पेशावरी 55/90 रुपए उछलकर 1740/1780 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचा। पिस्ता हैराती भी 20 रुपए बढ़कर 1500/1550 रुपए बिक गया। ईरानी माल 1500/1660 रुपए तथा पिस्ता डोडी रोस्टिड के भाव 775/900 रुपए किलो पर मजबूत रहे। केरल व कर्नाटक की मंडियों से कोई माल न आने और स्टॉक भी कम रह जाने से गोला 500/1000 रुपए तेज होकर कट्टे में 19/20 हजार तथा गत्ता बॉक्स में 21/23 हजार रुपए प्रति क्विंटल के ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा। गोला बुरादा में भी पूर्व भाव पर उठाव अच्छा रहा। जबकि ग्राहकी कमजोर होने से काजू 240 नम्बर के भाव 35 रुपए घटकर 800/815 रुपए प्रति किलो रह गये। काजू दो टुकड़े के भाव भी 15/20 रुपए घटाकर 680/745 रुपए प्रति किलो कर दिये गये। काजू चार टुकड़े में भी 650/720 रुपए पर पांच रुपए की नरमी रही।