मक्की 1950 प्रति क्विंटल से 2010 रुपए, गेंहू 1925 से 1940 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 15 जनवरी (नरेन्द्र मोहन शर्मा) : एक दिन पहले मक्की के दामों में आई तेजी मंगलवार को भी स्थिर रही जबकि गेंहु के दामों में गिरावट दर्ज की गई। मक्की गुणवता के मुताबिक 1950 रुपए से 1975 रुपए प्रति च्ंिटल तक बिकी जबकि आटा क्वालिटी मक्का 1980 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास बिकी। जबकि स्पैशल आटा क्वालिटी मक्की के दाम 2000 से 2010 रूपए तक बोले गए। हालांकि हिमाचल के कांगड़ा क्षेत्र से आने वाली सफेद मक्की की दाम 1890 से लेकर 1910 रुपए तक  स्थिर रहे। गेंहू 1925 से 1940 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले गए। सरसों के दाम 3600 से 3700 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास बताए जाते है।