भगवंत मान के किले में सेंध लगाने के लिए खैहरा की फ़ौज ने संभाली ड्यूटियां
संगरूर, 10 फरवरी (धीरज पशोरिया) -2014 की लोकसभा चुनाव में विरोधियों को लाखों वोटों के अंतर से हराकर लोकसभा हलका संगरूर के किले को फतह करने वाले भगवंत मान के किले को उनके वर्करों ने ही सेंध लगाने की तैयारी कर ली है, जिन्होंने भगवंत मान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगरूर के किले को फतह किया था। पांच -छह महीने पहले आम आदमी पार्टी से अलग हुए भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की फ़ौज में शामिल हुए जिला संगरूर के नेताओं और वर्करों ने सीनियर नेता हरप्रीत सिंह बाजवा और शेर सिंह तोलावाल के नेतृत्व में अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं।
#भगवंत मान
# किले
#सेंध
#खैहरा
# फ़ौज
#संभाली
# ड्यूटियां