टैनिस : जीवन करियर की सर्वश्रेष्ठ 68वीं रैंकिंग पर पहुंचे 

नई दिल्ली, 4 मार्च (भाषा) : भारतीय टैनिस खिलाड़ी जीवन नेदुंचेझियान को दुबई मे हुई एटीपी 500 प्रतियोगिता के सैमीफाइनल में पहुंचने का फायदा युगल रैंकिंग में सुधार से मिला जहां वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 68वें स्थान पर पहुंच गये हैं। सोमवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में जीवन को फायदा हुआ तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस 23 स्थान नीचे 96वें स्थान पर लुढ़क गए। बायें हाथ के जीवन और उनके भारतीय जोड़ीदार पूरव राजा दुबई एटीपी के अंतिम चार में पहुंचे थे जिससे उन्हें 225 रेटिंग अंक का फायदा हुआ था। पूरव की रैंकिंग में भी 17 स्थानों का सुधार हुआ है और वह 79वें पायदान पर पहुंच गये हैं। रोहन बोपन्ना देश के शीर्ष युगल खिलाड़ी बने हुए हैं। वह 38वें स्थान पर हैं जबकि उनके जोड़ीदार दिविज शरण एक स्थान के नुकसान के साथ 40वें पायदान पर हैं। एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं। वह तीन स्थान फिसल कर 97वें स्थान पर है। उनके बाद रामकुमार रामनाथन (136), युकी भांबरी (171), साकेत मायनेनी (246) और शशि कुमार मुकुंद (270) का नंबर आता है।