संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

पठानकोट, 23 मार्च (चौहान) : थाना मामून कैन्ट पुलिस ने लोगों की सूचना पर पांच कश्मीरी युवकों को मामून चौंक से संदिग्ध हालत के चलते अपनी हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच युवक जोकि दक्षिण कश्मीर से संबंधित हैं एक सफेद रंग की टाटा सूमो नम्बर जेके -13-5832 पर सवार होकर डिफेंस रोड से होते हुए मामून चौंक पहुंचे थे। यहां पर इन कश्मीरी युवकों ने सुबह का खाना खाया खाना खाने के बाद इन कश्मीरी युवकों ने स्थानीय लोगों से टोल टैक्स, पुलिस स्टेशन, शिमला और जालंधर यहाँ कितनी दूर है बगैरा-बगैरा पूछने लगे। स्थानीय लोगों को इन कश्मीरी युवकों की बातें कुछ संदिग्ध लगी लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी, थाना मामून कैन्ट की पुलिस ने पांचों कश्मीरी युवकों को अपने हिरासत में लेते हुए अपने साथ मामून कैन्ट थाना ले गई। इस बात की सूचना मिलते ही तमाम ख़ुफ़िया व सुरक्षा एजेंसियां थाना पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा हिरासत में लिए युवकों की पहचान (1)  मुदासिर रशीद पुत्र अब रशीद शेर गोजरी निवासी अनंतनाग, (2) नज़ीर अहमद डार पुत्र गुलाम महोम्मद निवासी पुलवामा, (3) अयाज़ फ़ैयाज़ पुत्र फ़ैयाज़ अहमद निवासी पुलवामा, (4) इशफ़ाक़ अहमद पुत्र महोम्मद यूसुफ़ मीर निवासी अनंतनांग, (5) तजमुल यूसुफ़  पुत्र महोम्मद यूसुफ़ मीर निवासी विजय बेहडा के रूप में हुई। हिरासत में लिए गए सभी युवक दक्षिण कश्मीर (जम्मू व कश्मीर) से संबंधित बताए जा रहे हैं। वहीं इस संबंधी थाना मामून कैन्ट की प्रभारी हरप्रीत कौर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है इससे ज्यादा वह अभी कुछ नही बता सकते। फ़िलहाल खबर लिखे जाने तक हिरासत में लिए कश्मीरी युवकों से पुलिस की जांच पड़ताल ज़ारी थी।