खूबसूरत पर्यटन स्थल लवासा

कई बार फिल्मों में विदेश की खूबसूरत लोकेशंज़ को देख कर अगर आप का मन भी वहां जाने को करता है तो आप अपने देश में ही लवासा ज़रूर जाएं। जहां आकर आप को ऐसा लगेगा जैसे आप किसी दूसरे देश में आ गए हों। यह शहर इटली के पोर्तोफि नो जैसा है । भारत का पहला प्लान्ड हिल स्टेशन है लवासा, जिसका लैंडस्केप, लुक और डिजाइन इटैलियन शहर पोर्तोफि नो से प्रेरित होकर बनाया गया है।  इस शहर की  कई सड़कों और बिल्डिंगों को भी पोर्तोफिनो में मौजूद सड़कों का नाम दिया गया है। लवासा पुणे के नज़दीक महाराष्ट्र का खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह पुणे शहर से लगभग 60 किलोमीटर और मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और 25000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। लोंग ड्राइव पर जाने के लिए पुणे से लवासा का रास्ता बहुत ही बढ़िया है। पश्चिमी घाट में स्थित लवासा का पहाड़ी सौंदर्य किसी भी हिल स्टेशन के सौंदर्य  को पीछे छोड़ देता है और देखते ही  बनता है। अपनी खूबसूरती की वजह से यह शहर एक परफेक्ट पर्यटन स्थल है। समुन्दर तल से 2000 फीट की ऊंचाई पर बने इस शहर के खूबसूरत हरे भरे पहाड़, टेमघर डेम और वरसगांव लेक के दृश्य मन मोह लेने वाले हैं। यहां पर बनी बिल्डिंग्स और घर सब एक जैसे रंगो में रंगे इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं। सबसे बड़ी बात सफाई के मामले में भी यह सभी हिल स्टेशन को पीछे छोड़ देता है। लवासा में लेक में बोटिंग का लुत्फ  भी उठा सकते हैं। खासतौर से नन्हे-मुन्नों के लिए रेल इंजननुमा बस ‘मैरी गो राउंड’ की सैर बड़ी आकर्षक है। झील के इर्द-गिर्द लोग वॉक करना पसंद करते हैं। जहां तक निगाहें जाएंए बस मनोहर दृश्य ही नजर आते हैं। नजदीक ही बच्चों के खेलने-कूदने के लिए चिल्ड्रन पार्क भी है। कह सकते हैं कि अगर सपने में कभी किसी हिल स्टेशन को देखा है तो लवासा उससे कहीं आगे होगा। एक अनुपम तालमेल जहां पिक्चर परफेक्ट घाटी पुरानी लगते हुए भी वर्ल्ड सिटी की तमाम खूबियों से लैस है। यहां गुजारा वीकेंड यादगार गुलदस्ता बन कर जिन्दगी भर खुशबू से महकाता रहता है। चारों तरफ  मौजूद हरियाली और खूबसूरती के बीच स्थित टेमघर डैम और वरसगांव लेक इस शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। नेचर लवर्स के साथ ही बड़ी संख्या में अडवेंचर पसंद करने वाले लोग भी लवासा आते हैं क्योंकि यहां ट्रेकिंग, माउंटेनियरिंग  कैंपिंग और लेक में वॉटर स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं। इस शहर की खास बात यह है कि यहां का मौसम सालों भर सुहावना बना रहता है। लवासा हिल स्टेशन पर आप कभी भी जा सकते है परंतु मानसून और सर्दी का मौसम सबसे अच्छा है,  इसलिए जुलाई से सितंबर और अक्तूबर  से मार्च का समय बेहतर  है।  इस समय के बीच लवासा की हरी-भरी और शांत पहाड़ियों के साथ घूमना काफी सकून देता है। किराए पर साइकिल लेकर आप यहां लेक के किनारे साइकीलिंग का भी आनंद उठा सकते हैं। लवासा में वॉटर स्पोर्ट्स करना भी काफी आनंददायक और एडवेंचरस है ।  यहां प्रकृति प्रेमी से लेकर एडवेंचर और खाने-पीने के शौकीन भी यहां का शानदार अनुभव कर सकते हैं। यहां के शानदार होटल और रेस्तरां में आप लग्ज़री सेवाएं ले सकते हैं। लवासा फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। आप यहां देशी से लेकर विदेशी व्यजंनों का लुत्फ उठा सकते हैं। वैसे भी खाने-पीने बगैर कोई भी यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है। इसलिए अगर आप लवासा जाएं तो वहां के लजीज व्यंजनों को चखना न भूलें। बस एक खास बात यह है इस शहर में एंट्री के लिए पैसे  लिए जाते हैं। देश में विदेश का आनंद मानने के लिए 500 रुपए एंट्री पॉट पर तैयार रखें । 

मो. 97790-39977