मल्टीपर्पज़ हैल्थ इम्पलाईज़ यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न

लुधियाना, 24 मार्च (सलेमपुरी): स्वास्थ्य कर्मियों के प्रमुख संगठन मल्टीपर्पज़ हैल्थ इम्प्लाईज़ यूनियन पंजाब की बैठक साथी कुलबीर सिंह मोगा की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न नेताओं द्वारा पंजाब के स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं निभा रहे मल्टीपर्पज़ कर्मियों की मुख्य मांगें जिनमें विभाग में भर्ती की सी.एच.ओ. से मल्टीपर्पज कर्मियों की देखरेख न करवाने, एन.सी.डी. के अन्तर्गत दिए जाने वाले टैब, मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर फीमेल की प्रमोशनें करवाना एवं पहले हुई प्रमोशनों के स्टेशन अलाट करवाना, सीनियर, जूनियर के वेतनों के केस हल करवाना, कांट्रैक्टर कर्मियों की मांगें और इस समय पंजाब में चल रहे राजनीतिक कार्य व्यवहार बारे ज्वलन्त बैठक हुई। इस अवसर पर समूह नेताओं ने यह महसूस किया कि स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग में अराजकता फैलाई जा रही है। नेताओं ने कहा कि डायरैक्टर, स्वास्थ्य सचिव एवं मंत्री स्तर तक भेजे जाते केसों का कोई सार्थक उत्तर नहीं तिया जाता, जिस कारण कर्मचारी अदालतों का सहारा लेने हेतु मजबूर हैं। इस मौके नेता गुलजार खां ने पंजाब यू.टी. कर्मचारी एवं पैंशनर संघर्ष कमेटी के संघर्ष बारे प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन 26 मार्च को बठिंडा में वित्त मंत्री की कोठी के किए जाने वाले घेराव में भारी संख्या में शमूलियत करेंगे। बैठक में जरनैल सिंह बरनाला, कुलप्रीत सिंह लुधियाना, करमदीन संगरूर, रणधीर सिंह संगरूर, मनदीप कौर फतेहगढ़ साहिब उपस्थित थे।