भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मगनरेगा मुलाजिमों के मेहनताना में की बढ़ौतरी

लुधियाना, 30 मार्च (भूपिंद्र बैंस): भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग शाखा मगनरेगा के सहायक कमिश्नर नई दिल्ली की ओर से जारी किए गए पत्र मुताबिक मगनरेगा अधीन सेवाएं निभा रहे मुलाजिमों के लिए साल 2019-20 के लिए मेहनताने में बढौतरी की गई है। जिसके तहत आंध्रा प्रदेश में मगनरेगा अधीन काम कर रहे मुलाजिमों को 211 रूपये, अरूणाचल प्रदेश में 192 रूपये, असम में 193, बिहार में 171 रूपये, छत्तीसगढ में 176 रूपये, गोवा में 254 रूपये, गुजरात में 199 रूपये, हरियाणा में 284 रूपये, जे.एंड. के. में 189 रूपये, झारखंड में 171 रूपये, कर्नाटक में 249, मेघालय में 187 रूपये, मिजोरम में 211 रूपये, नागालैंड में 192,ओडीशा में 188 रूपये, पंजाब में 241 रूपये, राजस्थान में 199 रूपये, सिक्किम में 192 रूपये, तमिलनाडू में 29 रूपये, तेलंगाना में 211 रूपये, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 182 रूपये, पश्चिमी बंगाल में 191 रूपये, अंडेमान जिले में 250 रूपये, निकोबार में 264 रूपये, दादर और नागर हवेली में 224 रूपये, दमन और दीप में 202 रूपये, लक्ष्यदीप में 248 रूपये, पांडुचेरी में 229 रूपये, जबकि हिमाचल प्रदेश के गैर अनुसूचित क्षेत्र में 185 रूपये और और अनुसूचित क्षेत्र में 231 रूपये मेहताना तय किया गया है।