कठुआ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले पर फैसला आज 

जम्मू,10 जून - जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में पठानकोट में एक विशेष अदालत आज फैसला सुनाएगी। देश को स्तब्ध कर देने वाले इस मामले में बंद कमरे में सुनवाई तीन जून को पूरी हुई, तब जिला और सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने घोषणा की थी कि 10 जून को फैसला सुनाया जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले पठानकोट अदालत ने आठ आरोपियों में से सात के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म के आरोप तय किए थे। वहीं एक किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है।