शॉपिंग करने का आपका अंदाज़ कैसा है ?

कुछ ऐसे ग्राहक होते हैं, जिन्हें देखते ही दुकानदार के माथे पर बल पड़ जाते हैं। अगर उसके पास चीज हो भी तो वे दिखाने से मना कर देता है। उसे ये लगता है कि इसे कुछ लेना नहीं है, बस वह टाइम पास करने के लिए दुकान पर आया है। कहीं आप भी तो ऐसे लोगों में शामिल नहीं हैं। ये कुछ ऐसी आदतें हैं, जो आपके शॉपिंग मैनर्स को दर्शाती हैं। यहां दी गई क्विज में भाग लेकर अपने बारे में जानें और परखें कि शॉपिंग करने का आपका अंदाज कैसा है? 
1. आपको साड़ी खरीदनी थी, रंग और फैशन के अनुकूल साड़ी पसंद करने के लिए आपने बहुत सारी साड़ियां खुलवा ली और साड़ी पसंद कर ली। साड़ी पसंद आने पर-
क- कीमत जानकर आप उठकर चल देती हैं।
ख- पैक कराकर आप कैश काउंटर पर पैसे दे देती हैं।
ग- दुकानदार से मोलभाव करने लगती हैं।
2. शॉपिंग के लिए आप कौन-सा तरीका अपनाती हैं
क- गली में आने वाले सेल्समैंन से ही ले लेती हैं।
ख- ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं।
ग- खुद बाजार जाकर सामान खरीदती हैं।
3. आपके परिवार में शादी है, दुल्हन को गिफ्ट करने के लिए आपको साड़ियां खरीदनी है। आपको अपने लिए भी कई साड़ियां पसंद आ जाती हैं, आप-
क- दुकानदार से उन साड़ियों की कीमत बस पूछ  लेती हैं।
ख- दुल्हन के लिए साड़ियां खरीदने की बजाय अपने लिए खरीद लेती हैं।
ग- उसके लिए साड़ियां खरीदती हैं और अपने लिए साड़ियां लेना कैंसिल कर 
देती हैं।
4. आप शॉपिंग के लिए कब जाती हैं?
क- पर्स में पैसे हों तो
ख- जब जरूरी हो तभी शॉपिंग करती हैं।
ग- जब फ्रेंडस के साथ जा रही हों तो उनकी देखा देखी उनके आग्रह पर शॉपिंग करती हैं।
5. शॉपिंग करते समय आपका पूरा ध्यान-
क- सस्ती चीज खरीदने पर रहता है।
ख- महंगा सामान खरीदना पसंद करती हैं।
ग- चीज की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देती हैं।
निष्कर्ष- क- यदि आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 15 या इससे कम हैं तो आप सिर्फ  काम चलाऊ शॉपिंग करना जानती हैं। आपको अभी इस विषय में और बहुत कुछ सीखने की 
जरूरत है।
ख- यदि आपके कुल हासिल अंक अधिकतम 10 या इससे कम हैं तो आप शॉपिंग की कला में बिल्कुल भी दक्ष नहीं हैं। बेहतर है आप यह काम किसी दूसरे को सौंप दें या शॉपिंग करने के अपने मैनर्स में सुधार करने की कोशिश करें।
ग- यदि आपके हासिल अंक 20 से ज्यादा हैं तो आप खुद को शॉपिंग के लिए पर्फेक्ट समझ सकती हैं। भले ही आपने शॉपिंग की कला को धीरे-धीरे अनुभव से ही सीखा है। लेकिन तय है कि आप जानती हैं कि शॉपिंग करनी कैसे हैं। 
 -इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर