अंतरिक्ष की यात्रा पूरी कर धरती पर लौटे जेफ बेजोस

नई दिल्ली, 20 जुलाई - अमेज़न के संस्‍थापक जेफ बेजोस अपने तीन साथियों के साथ अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौट आए हैं। बेजोस ने इस मूमेंट को स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देना के लिए प्रमोट किया है। ऐसा पहली बार है जब अपने निजी खर्चे पर सिविल पैसेंजर्स को एक प्राइवेट रॉकेट के जरिये अंतरिक्ष भेजा गया। भारतीय समय के अनुसार टेक ऑफ का समय शाम 6.30 बजे था। ये स्‍पेसक्राफ्ट कुछ देर पहले ही धरती पर लौटा है। ये भी पहली बार है कि किसी इंसान को अमेज़न के संस्‍थापक की प्राइवेट स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के बनाए अंतरिक्ष यान पर सवार किया गया।