2032 के ओलंपिक खेलों का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होगा 

नई दिल्ली, 21 जुलाई - ब्रिसबेन साल 2032 में होने वाले ओलिंपिक की मेजबानी हासिल करने में कायमाब हो गया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ब्रिसबेन को बुधवार को वोटिंग के बाद आधिकारिक तौर पर मेजबान घोषित किया गया। ओलिंपिक इवेंट्स का आयोजन पूरे क्वीन्सलैंड राज्य में किया जाएगा जिसमें गोल्ड कोस्ट शहर भी शामिल है जिसने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी।