वरिष्ठ नेताओं के साथ विजय दानव के घर पहुंचे डॉ दलजीत सिंह चीमा

चंडीगढ़, 24 नवंबर - अकाली दल के अध्यक्ष डॉ दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट कर लिखा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय दानव के घर वरिष्ठ सहयोगियों के साथ मिलने गए थे और सहयोग के लिए वे आरडी शर्मा का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

#वरिष्ठ
#नेताओं
#के
#साथ
#विजय
#दानव
#के
#घर
#पहुंचे
#डॉ
#दलजीत
#सिंह
#चीमा