बीबी जागीर कौर को पार्टी की ओर से दी गई आखिरी मोहलत खत्म 


चंडीगढ़, 7 नवंबर - पार्टी की अनुशासन समिति ने प्रेसवार्ता में कहा कि बीबी जागीर कौर को पार्टी द्वारा दी गई अंतिम समय सीमा आज समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि बीबी जागीर कौर को आज दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया है।

#बीबी जागीर कौर
#पार्टी
#आखिरी मोहलत
#खत्म