सड़क हादसे में पति-पत्नी व एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत 

तपा  मंडी, 15 मई (कुलतार सिंह तपा )- बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर गुरुदेव ढाबा के पास हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी व एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही तपा थाने के प्रभारी पीपीएस अधिकारी करण शर्मा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया और यातायात बहाल किया।