जगदीप धनखड़ ने कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी से की मुलाकात
नई दिल्ली, 30 मई - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की। क्षमता निर्माण, वास्तुशिल्प स्मारकों के संरक्षण, डी-माइनिंग और संसदीय सहयोग सहित रक्षा सहयोग सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई।