कठुआ: बनी में भारी बारिश के चलते कई जगह पर हुआ भूस्खलन, 5 लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर, 19 जुलाई - कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने कहा कि कल से कठुआ ज़िले में तेज़ बारिश हो रही है जिसके चलते सभी नदी, नाले भर गए हैं। बनी में भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 3 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मृतकों के परिवारों को 50 हज़ार रुपए और घायलों को 25 हज़ार रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा।