बच्चों को दूर रखें मोबाइल से

जब से मोबाइल फोन का चलन बढ़ा है, इससे होने वाले हानि-लाभ के प्रश्नों पर मीडिया में यदा-कदा समाचार आते रहते है। विश्व में कई प्रकार के वैज्ञानिक अनुसंधान हुए हैं जिनके चौंकाने वाले परिणाम पढ़ने को मिलते हैं। 
स्वीडन में किये गये अनुसंधानों में पाया गया है कि जी. एसएम मोबाइल फोन का माइक्र ोवेव रेडिएशन मस्तिष्क की रक्तवाहिनियों को क्षतिग्रस्त करता है व उपयोगकर्ता को बुढ़ापे की ओर धकेलता है। 
विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को इसके उपयोग से बचने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों की खोपड़ी पतली, सिर छोटा और तंत्रिका तंत्रा विकसित हो रहा होता है इसलिए उन पर अधिक प्रभाव पड़ता है। 
मोबाइल फोन से निकलने वाले घातक विकिरणों से बच्चों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। विभाग ने सोलह वर्ष से कम उम्र के बच्चों को इसके प्रयोग से बचने को विशेष रूप से कहा है। पेसमेकर व अन्य मेडिकल साधन का उपयोग करने वालों को मोबाइल का कम से कम उपयोग करना चाहिए।  (स्वास्थ्य दर्पण)