केरल : 2 अक्टूबर को 25 लाख से अधिक लोग सफाई अभियान में लेंगे हिस्सा


नई दिल्ली, 29 सितंबर - 2 अक्टूबर को केरल में 'मलिन्य मुक्तम नव केरलम' अभियान के तहत 25 लाख से अधिक लोग स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। यह अभियान स्व-सरकारी विभाग (एलएसजीडी) चला रहा है।