ECI Results  : चुनाव आयोग के नतीजों में बीजेपी की बढ़त मजबूत


नई दिल्ली, 8 फरवरी - दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है। चुनाव आयोग की वेबसाइट (Eci Delhi Results) के अनुसार बीजेपी 38 और आम आदमी पार्टी 27 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी वोट मिले हैं।

#ECI Results