ज्ञान बढ़ाने के लिए किताबें पढ़ने की आदत डालें

किताबें पढ़ना सिर्फ एक शौंक नहीं बल्कि ज्ञान बढ़ाने, सोच को नई दिशा देने और जीवन की समझ को गहरा करने का एक शक्तिशाली तरीका भी है। किताबें हमारी ज़िंदगी का एक विशेष हिस्सा हैं, जो हमें नये विचारों और जानकारी से संवारती हैं।
आज के डिज़िटल युग में जहां लोग स्मार्टफोन और इंटरनैट पर अधिक ध्यान दे रहे हैं वहीं किताबें पढ़ने की आदत कम हो रही है परन्तु हकीकत यह है कि किताबों के साथ हम नये ज्ञान की प्राप्त करते हैं। यह हमें विज्ञान, इतिहास, सभ्याचार और अन्य विषयों की जानकारी देती हैं। 
किताबें पढ़ने से व्यक्ति के दिमाग में नये विचार आते हैं, वह समस्याओं का नया हल निकालने के योग्य होता है और अलग-अलग मुश्किलों को अच्छे तरीके से हल कर सकता है। यह आदत जो कि हमारे व्यक्तिगत विकास के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होती है। किताबें मात्र ज्ञान ही नहीं देतीं बल्कि मनोरंजन का भी बेहतर स्रोत होती हैं। नावल, कहानियां, कविताएं और निबंध व्यक्ति की रचनात्मकता को ओर भी संवारते हैं।
हमें अपने जीवन में किताबें पढ़ने की आदत ज़रूर डालनी चाहिए। प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 मिनट किताब पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। यदि आपको नावल पसंद है तो नावल पढ़ो, यदि आपकी दिलचस्पी इतिहास पढ़ने में है तो ऐतिहासिक किताबें पढ़ें।
यदि आप किताबें खरीद नहीं सकते, तो ई-बुक या ओडियो बुक का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप विद्यार्थी हैं तो प्रत्येक स्कूल, कालेज की लाइब्रेरी आपके इस शौक को पूरा करेगी। पढ़ने के लिए विशेष समय निर्धारित करें, जैसे कि सुबह या रात को सोने से पहले। धीरे-धीरे यह आदत आपकी रोज़ाना ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन जाएगी।
आज जब लोग स्मार्टफोन, टीवी और सोशल मीडिया पर अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं तो यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि हम अपना मनोरंजन करने के साथ-साथ ज्ञान की प्राप्ति भी करें। किताबें पढ़ने की आदत हमें एक बेहतर व्यक्ति बनाने में मदद करती है। इसलिए हमें प्रतिदिन कुछ समय किताबों के लिए निकालना चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में ज्ञान को बढ़ाकर तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ सकें।

-के.एम.वी. कालेजीयेट, सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जालन्धर।

#ज्ञान बढ़ाने के लिए किताबें पढ़ने की आदत डालें