जातिगत जनगणना कराकर हम पिछड़े वर्गों को उनका हक दिलाना चाहते हैं - राहुल गांधी

पटना (बिहार), 24 सितंबर - लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में आज भी अति पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक हैं, जिन्हें वह भागीदारी नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं। पूरा देश इस सच्चाई को स्वीकार करता है। हम जातिगत जनगणना कराकर देश में दलितों, अति पिछड़े वर्गों और पिछड़े वर्गों की वास्तविक जनसंख्या दिखाना चाहते हैं। पूरे देश को अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब सामान्य जातियों की जनसंख्या का पता होना चाहिए। यही हमारी विचारधारा है।

#जातिगत जनगणना कराकर हम पिछड़े वर्गों को उनका हक दिलाना चाहते हैं - राहुल गांधी