महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में रंगोली को लेकर शुरू हुआ विवाद

 मुंबई , 29 सितंबर - महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सोमवार सुबह एक रंगोली को लेकर शुरू हुआ विवाद को अचानक ही हिंसक प्रदर्शनों में तब्दील हो गया। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और अब तक 30 लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस के मुताबिक, नवरात्रि उत्सव के दौरान बनाई गई एक रंगोली में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक चीजें पाई गईं। इसकी जानकारी मिलते ही समुदाय के लोग सुबह करीब सात बजे थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने तोफखाना थाने के अंतर्गत आने वाले कोटला क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू कर दिए। पुलिस के समझाने के प्रयास के दौरान भीड़ ने पत्थरबाजी की। इसके जवाब में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति है। मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है तथा 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

#महाराष्ट्र