हरिद्वार: शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी के अवसर पर चंडी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
हरिद्वार (उत्तराखंड),30 सितंबर: नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की आराधना की जाती है। मान्यता है कि महागौरी की पूजा करने से भक्तों को सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसी कड़ी में शारदीय नवरात्रि के महाअष्टमी के अवसर पर हरिद्वार स्थित चंडी देवी मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। यहां भक्त पूरे भक्तिभाव में लीन होकर पूजा- अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं।
#हरिद्वार: शारदीय नवरात्रि