निकिल व टिन में नरमी: कॉपर-जस्ता तेज़

नई दिल्ली, 28 मई (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में अधिकतर अलौह धातुओं में कल के अवकाश के बाद मजबूती लिये बाजार बंद हुए, लेकिन एमसीएक्स में बाजार दब जाने से यहां निकिल तीन रुपए घटकर रसियन प्लेट 952/962 रुपए प्रति किलो रह गयी। जबकि इंको के भाव पड़ते के अभाव में 1255 रुपए पर टिके रहे। टिन इंगट भी एलएमई में 19520 डॉलर प्रति टन पर 170 डॉलर तेज रहा, लेकिन स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर होने एवं आयातकों की बिकवाली से दो रुपए घटकर इंडोनेशिया के भाव 1605 रुपए प्रति किलो रह गये। वहीं कॉपर, हाजिर माल की कमी से एक रुपया बढ़कर आरमेचर 444 एवं पट 439 रुपए हो गये।