निकिल-कॉपर-पीतल टूटे

नई दिल्ली, 16 अक्तूबर (एजेंसी): एलएमई के मंदे समाचार से निकिल में आयातकों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिसके चलते रुपया कमजोर होने के बावजूद बिकवाली के प्रैशर में यहां 5 रुपए और घटकर रसियन प्लेट 1340/1350 रुपए प्रति किलो रह गयी। कॉपर भी औद्योगिक कम्पनियों की मांग पूरी तरह ठंडी पड़ गयी है क्योंकि बाजारों में रुपए की तंगी होने से तैयार माल की लोडिंग नहीं हो पा रही है। 
दूसरी ओर एलएमई में और बाजार घटकर 5679 डॉलर प्रति टन भाव रह गये। फलत: यहां दो रुपए और गिरकर आरमेचर 398 एवं पट 393 रुपए पर आ गये।