मैडीकल कालेजों में एम.बी.बी.एस. की सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू 

फरीदकोट, 3 जून (जसवंत सिंह पुरबा): केंद्रिय स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों में जनरल वर्ग को आर्थिक तौर पर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए जनरल वर्ग के लिए देश के मैडीकल कालेजों में 50 प्रतिशत सीटें कम न हों, इसलिए 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की हिदायतें जारी की हैं। पंजाब में मैडीकल शिक्षा व खोज विभाग व बाबा फरीद युनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईसंज के राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी मैडिकल कालेजों के अंदर एम.बी.बी.एस. 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने के लिए प्रक्रिया शुरू करने की हदायत की है। सीट 2019 का नतीजा 5 जून को आने की संभावना है। एम.बी.बी.एस. के दाखिलों के लिए कौंसलिंग जून के अंत  में शुरू होने की संभावना है। इससे पहले डाक्टरी की सीटें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मैडीकल कौंसल आफ इंडिया से मंजूर करवा लिया जाएगा। पंजाब के सरकारी व गैर सरकारी मैडीकल कालेजों में इस वक्त 1125 सीटें हैं। जिनमें 500 सीटें सरकार मैडिकल कालेज फरीदकेट, पटियाला व श्री अमृतसर साहिब से सबंधित हैं जबकि 625 सीटें एम.बी.बी.एस. की निजी मैडिकल कालेजों से सबंधित हैं। पर अभी तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि गैर सरकारी कालेजों की सीटें बढ़ाई जा रही हैं या नहीं पर बाबा फरीद युनिवर्सिटी ने पंजाब के तीन मैडीकल कालेजों के अंदर 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। यह सीटें 500  से बढ़ा कर 625 करन का लक्ष्य है। यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ. राज बहादर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जनरल वर्ग के आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को मैडीकल कोर्सों के अंदर 10 प्रतिश आरक्षण देने के लिए इस साल से मैडीकल कोर्सो की सीटें बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह आरक्षण अभी एम.डी., एम.एस. व एम.डी.एस. सीटों में लागू नही हुईं।