करतारपुर कॉरिडोर : श्रद्धालुओं से 'सर्विस फीस' लेने पर अड़ा पाकिस्तान 

अमृतसर, 04 सितंबर - (सुरिन्दर कोछड़) - सिख श्रद्धालुओं के लिए प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई तीसरे दौर की बातचीत कई मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने रास्ते के द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं से 'सर्विस फीस' की मांग की है। जबकि भारत इसके लिए तैयार नहीं है। दोनों देशों के आधिकारियों ने आज मसौदा समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जेसीपी हॉल अटारी में आपस में बातचीत की।