बेरोज़गारी को लेकर विपक्ष के आंकड़े सही नहीं : खट्टर

राम सिंह बराड़
चंडीगढ़, 24 सितम्बर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे बेरोज़गारी, आर्थिक मंदी, जीडीपी में गिरावट जैसे मुद्दों पर आज चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन्हें हरियाणा के संदर्भ में निराधार बताया और दावा किया कि प्रधानमंत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों पर गंभीर  प्रयास कर रहे हैं ताकि देश में इनका कोई प्रभाव न पड़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि लिपिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए आयोग ने उम्मीदवारों को कंप्यूटर के माध्यम से अलग-अलग जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए थे और आगे से ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा कि परीक्षार्थियों को आसपास ज़िलों में ही परीक्षा केंद्र मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उनकी सरकार ऑलाइन पेपर का प्रावधान करने के साथ-साथ इलिजिबिल्टी एग्जाम करवाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में मानव संपदा मंत्रालय बनाया जाएगा, जो प्रत्येक व्यक्ति व परिवार पर निगाह रखेगा और यह पूरे विश्व मेें अपनी तरह की पहली कोशिश होगी। इस विभाग के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी रोज़गार मिले अथवा न्यूनतम आय मिले ताकि कोई भी खाली न रह सके। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के प्रति लोगों में आकर्षण के चलते हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है और जो लोग सेमी इम्पलॉयड हैं वे भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए लिपिक पद के लिए 15 लाख लोगों के आवेदन आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 लाख बेरोज़गारों का आंकड़ा सही नहीं है और एक लाख 21 हज़ार लोगों में से 40 हज़ार लोगों को नौकरी मिल गई है व 80 हज़ार लोग सेमी इम्पलॉयड हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज विश्व के कई देश मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलय, बैंकों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई धन राशि और उठाए गए अन्य कदमों का हवाला देते हुए कहा कि इससे बाज़ार में धन की तरलता बढ़ेगी और उद्योगों व आम लोगों को सस्ती दरों पर ऋण मिलने से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। आज चंडीगढ़ में भाजपा नेता जवाहर यादव, पूर्व मीडिया सलाहाकार राजीव जैन व अमित आर्य और वरिंद्र गर्ग की मौजूदगी में सीएम ने कहा कि हरियाणा की जीडीपी देश की औसत जीडीपी से बेहतर है और कृषि, उद्योग व सेवा क्षेत्र में भी हरियाणा देश की औसत जीडीपी से आगे है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी बताई।