क्रूड ऑयल नरम : मुद्राओं में घट-बढ़ खास नहीं

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह पूर्व शनिवार को सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर यमन द्वारा किये गये हमलों के समाचारों से क्रूड ऑयल का लगभग 57 लाख बैरल प्रतिदिन उत्पादन व आपूर्ति को क्षति पहुंची थी। हालांकि बाद में स्थिति संभल जाने के समाचारों से गत सप्ताह कच्चे तेल की तेजी रुक गयी तथा अंतिम सत्र में 23 सेंट गिरकर 56.18 डॉलर प्रति बैरल रह गया। इसका बाद भी अन्य उत्पादक देशों की तेल कम्पनियों की निवेशकों द्वारा आगे बुकिंग की सूचना न मिलने के समाचार आ रहे थे। माना जा रहा है कि पितृपक्ष की वजह से घरेलू आयातक निवेशकों द्वारा विदेशी मुद्राओं में डॉलर के सामने अन्य मुद्रा ने कोई लिवाली-बिकवाली का टे्रड खास नहीं किया। इसके उलट बुलियन व पौंड-यूरो मुद्रा की ओर जरूर रुख बना हुआ था, जहां विदेशों व घरेलू लेबल पर भी दोनों बहुमूल्य धातुओं में तेज घट-बढ़ बनी हुई थी। कुल मिलाकर देखा जाये तो एक-दो मुद्रा को छोड़ अन्य मुद्राओं के टे्रड में अधिक हलचल नहीं सुनी गयी। वहीं डॉलर की तुलना में रुपया मामूली घट-बढ़ के दौरान 70.93 से सुधरकर अंत में 70.64 प्रति डॉलर सुना गया। जबकि पौंड व यूरो के सामने रुपया काफी मजबूत होकर बंद हुआ। पौंड की तुलना में भारतीय रुपया 88.73 से बढ़त लेकर 86.77 प्रति पौंड एवं यूरो के सामने भी 78.26 से बढ़कर 77.14 प्रति यूरो पर सुना गया। डॉलर की तुलना में यूरो 1.10 से घटकर 1.09 डॉलर पर अंतिम सत्र के दौरान टे्रड करते सुना गया। इसी तरह पौंड भी डॉलर की अपेक्षा 1.25 से गिरकर इसी अवधि में 1.23 डॉलर रह गया।