क्रूड ऑयल में उछाल: रूबल व रुपया सुधरे

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह मुद्रा बाजारों में यूएस मुद्रा व यूरो की तुलनात्मक भारतीय रुपया अंत में सुधर गया। क्रूड ऑयल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार की अपेक्षा अंतिम सत्र के दौरान करीब 4 डॉलर प्रति बैरल उछल गया। अमेरिकन डॉलर के मुकाबले रूस मुद्रा रूबल 64.16 से सुधरकर अंतिम सत्र के दौरान 63.67 प्रति डॉलर हो गयी। भारतीय रुपया भी डॉलर के सामने 71.50 से संभलकर अंत में 71.26 प्रति डॉलर सुना गया। यूरो के सामने भी रुपया 79.13 से सुधार पर इस अवधि में 78.82 प्रति यूरो हुआ। हालांकि रुपये की तुलना में पौंड मुद्रा 92.34 से बढ़कर 93.60 रुपए पर पहुंच गई।