क्रूड ऑयल लुढ़का : पेट्रोल की खुदरा कीमत और बढ़ी

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (एजैंसी) : बढ़ी हुई कीमत पर निवेशकों की मुनाफावसूली बिकवाली निकलने से शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 4.50 प्रतिशत लुढ़ककर 55.17 डॉलर प्रति बैरल रह गया। क्रूड ऑयल में आई नवीनतम गिरावट के बाद भी यहां घरेलू ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों (ओएमसीज) ने पेट्रोल की कीमत में 0.51 से 0.58 प्रतिशत की और वृद्धि कर दी। हालांकि मामूली उतार-चढ़ाव के बाद डीजल में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ। आलोच्य सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत 10 पैसे की तेजी लेकर 74.54 डॉलर प्रति लीटर पर खुली। इसके अगले दिन यह 12 पैसे और तेज हुई। एक दिन बाद यह फिर 10 पैसे तेज होकर 74.76 रुपए हो गई। इस वृद्धि के अगले दो दिनों तक इसमें स्थिरता बनी रही। अंतिम दो दिनों में यह कीमत 10 पैसे और तेज होकर सप्ताहांत में 74.86 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। इससे पता चलता है कि समीक्षागत सप्ताह के दौरान यहां पेट्रोल की खुदरा कीमत 42 पैसे या 0.56 प्रतिशत तेज हुई। पेट्रोल के विपरीत आलोच्य सप्ताह के आरम्भिक कारोबार डीजल की खुदरा कीमत 6 पैसे की नरमी लेकर 65.73 रुपए प्रति लीटर पर खुली। इसके बाद अगले चार दिनों तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन इसके बाद यह 5 पैसे बढ़कर 65.78 रुपए हो गई। सप्ताहांत में इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी प्रकार, मुम्बई में डीजल की खुदरा कीमत मामूली घटाबढ़ी के साथ 69 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया।