क्रूड ऑयल में तेजी : डीजल बढ़ा, पेट्रोल में नरमी

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (एजेंसी): निवेशकों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.87 डॉलर या 1.46 प्रतिशत और तेज होकर 60.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक सप्ताह पूर्व इसमें 7.30 प्रतिशत का उछाल आया था। क्रूड ऑयल में आई नवीनतम तेजी के कारण यहां घरेलू ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों (ओएमसीज) ने डीजल की खुदरा कीमत में केवल 20-22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की जबकि पेट्रोल में 2 से 4 पैसे प्रति लीटर की नाममात्र नरमी आई। आलोच्य सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में डीजल की खुदरा कीमत 65.84 रुपए प्रति लीटर के पूर्वबंद स्तर पर ही खुली। इसके अगले दिन यह 20 पैसे तेज होकर 66.04 रुपए पर पहुंच गई। इसके बाद सप्ताहांत तक डीजल इसी स्तर पर बना रहा। उधर, पेट्रोल की खुदरा कीमत 74.86 रुपए प्रति लीटर के गत सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही खुली। इसके अगले दिन यह 14 पैसे तेज होकर 75 रुपए पर पहुंच गई। आलोच्य सप्ताह के दूसरे उत्तरार्द्ध में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 74.95 रुपए रह गया। इसके एक दिन बाद यह 6 पैसे घटा और सप्ताहांत में एक बार फिर इसमें 5 पैसे की कमी हुई। इस घटाबढ़ी के बाद आलोच्य पूरे सप्ताह में इसमें नाममात्र को 2 पैसे या 0.02 प्रतिशत की नरमी आई। इसी प्रकार, मुम्बई में डीजल की खुदरा कीमत 69.06 रुपए प्रति लीटर के गत सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही खुली। इसके अगले दिन यह 21 पैसे तेज होकर 69.27 रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद शेष बचे सप्ताह में डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ। दूसरी ओर, पेट्रोल 80.51 रुपए प्रति लीटर के पूर्वबंद स्तर पर खुला। इसके अगले दिन यह 14 पैसे तेज होकर 80.65 रुपए पर पहुंच गया। दो दिनों के ठहराव के बाद पेट्रोल की खुदरा कीमत 5 पैसे घटकर 80.60 रुपए पर आ गई। इसके अगले दिन यह 6 पैसे और घटी। सप्ताहांत में इसमें 5 पैसे की और कमी हुई। इस प्रकार, आलोच्य पूरे सप्ताह में पेट्रोल केवल 2 पैसे नरम हुआ।