INX मीडिया मामला: CBI ने दायर की चार्जशीट, चिदंबरम,कार्ति सहित 15 को बनाया गया आरोपी

नई दिल्ली, 18 अक्तूबर (उपमा डागा पारथ, एजेंसी) : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, उनके बेटे कार्ति चिदम्बरम और कुछ कंपनियों समेत 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। सीबीआई की ओर से सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायमूर्ति आर बानुमति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से कहा कि जांच एजेंसी चिदम्बरम की जमानत अर्जी का विरोध करती है और देश को भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने नीति अपनाने की ज़रूरत है।  मेहता ने न्यायालय से कहा कि इस मामले की जांच के आधार पर चिदम्बरम के खिलाफ फर्जीवाड़े का अपराध भी बना है। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले की जांच जारी है तथा सिंगापुर एवं मॉरीशस को भेजे गए आग्रह पत्र (लैटर्स रोगेटरी) पर जवाब का इंतजार है।