घाटी के हालात सामान्य, सही समय पर इंटरनेट भी शुरू हो जाएगा - अमित शाह

नई दिल्ली, 20 नवंबर - भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यसभा में मोदी सरकार द्वारा धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात पर बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि घाटी के हालात अब सुधर रहे हैं। किसी भी थाने में अब कर्फ्यू नहीं है। सभी स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं। सरकारी दफ्तर पूरी तरह चालू हैं और सभी जगहों के बाजार भी खुले हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि घाटी में जैसे-जैसे हालात सामान्य होंगे तो सही समय पर इंटरनेट सुविधा शुरू कर दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि इंटरनेट बहाली पर स्थानीय प्रशासन ही फैसला करेगा।