मेरा उद्देश्य लोगों को सिखाना है दीपिका 

मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ से अपनी पहली बॉयोग्राफी की शुरुआत करने वाली दीपिका की यह फिल्म जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगी। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित है। काफी समय पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक आ चुका था। कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘83’ में वह रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी। एक साक्षात्कार में दीपिका ने बताया कि मैं जो भी काम कर रही हूं उसका उद्देश्य समाज के लोगों को सिखाना है। इस डिजीटल युग में सब लोग अलग-अलग हैं और एक सिनेमा ही है जो हमें बिना किसी डर और सीमाओं में बांधे रखता है। ऐसे बहुत कम कलाकार होते हैं जो खुद को हर स्थिति में ढाल लेते हैं। मुझमें सिनेमा जगत की गलत धारणाओं को तोड़ने और कहानियों के द्वारा लोगों की आंखें खोलने की क्षमता है। दीपिका इंटरनैशनल फिल्म फैस्टीवल की चेयरपर्सन बनकर भी काफी खुश हैं। मेरा (दीपिका) चेयरपर्सन बनने का एक खास उद्देश्य यह भी है कि मैं यहां से सीख कर आगे उन लोगों को कुछ दूं जिन्होंने मुझे इतना सिखाया है। मुझे मेरी पहचान दिलाई अब बस काम  के द्वारा ही अपनी छवि को बरकरार रखना चाहती हूं।