मंच से रैली को संबोधन कर रहे बौनी अमरपाल सिंह अजनाला

राजासांसी/अमृतसर, 13 फरवरी - (जसवंत सिंह जस/खीवा) - शिरोमणि अकाली दल की ओर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ स्थानीय दाना मंडी में की जा रही विशाल रोष रैली में अभी-अभी सुखबीर सिंह बादल प्रधान शिरोमणि अकाली दल के साथ अकाली दल टकसाली के नौजवान नेता बौनी अमरपाल सिंह अजनाला भी अकाली दल टकसाली को अलविदा कहकर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंच गए हैं। 

#मंच
# रैली
# संबोधन
#बौनी अमरपाल सिंह अजनाला