लगातार गहरा रहा है पंजाब कांग्रेस का आंतरिक संकट

मेजर ङ्क्षसह
जालन्धर, 18 फरवरी  : पंजाब के विधायक दल पर कांग्रेस पार्टी का अंदुरुनी संकट लगातार गहरा हो रहा है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार पहुंच करने पर भी मिलने के लिए समय न देने पर जालन्धर छावनी हलके के विधायक परगट सिंह द्वारा मुख्यमंत्री की कारगुजारी पर सवाल खड़ा करने के लिए लिखे पत्र की प्रमुखता के साथ खबरें छपने के बाद गत दिवस यूथ कांग्रेस  के पदाधिकारियों के साथ बैठक समय मुख्यमंत्री की रिहायश  पर विधायकों पर अहम नेताओं की रखी चाय पार्टी में सुनील जाखड़ व परगट सिंह का नाम ही न होने को लेकर बड़ी चर्चा चल रही है। वर्णनीय है कि गत दिवस  चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारी के हुए समारोह  के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी रिहायश पर उनके स्वागत में चाय पार्टी रखी थी परंतु जाखड़ व परगट सिंह को इस पार्टी में नहीं था बुलाया गया। परगट सिंह ने संपर्क करने पर पुष्टि  की कि इनको निमंत्रण का कोई संदेश नहीं आया। 
चाय पार्टी में विधायक इस बात को लेकर टोटके छोड़ रहे हैं कि जाखड़ ने परगट सिंह दोपहर वाले समारोह में तो इकट्ठे उपस्थित होने आए थे परंतु चाय पार्टी में बुलाए ही नहीं गए या खुद ही नहीं आए। दोनों आलोचक नेताओं के इकट्ठे रहने बारे भी विधायकों में हंसी-मजाक चलता रहा। कांग्रेस विधायकों में यूथ कांग्रेस के पहले वरिंदर सिंह ढिल्लों को अध्यक्षता पद संभालने वाले दिन और अब सभी पदों की उपस्थिति वाले समारोह में  जाखड़ व मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार कैप्टन संदीप संधू की गैर-हा•िारी को लेकर चर्चा चलती रही। हालांकि कैप्टन संधू चाय पार्टी के समय मुख्यमंत्री की रिहायश पर उपस्थित थे परंतु समारोह में शामिल नहीं हुए।  यह पहला मौका है जब कैप्टन संधू किसी अहम सरकारी या पार्टी समारोह में दिखाई न दिया हो।  इस मामलो को लेकर कांग्रेसी हलकों में कई तरह की चर्चा चल रही है।