असम में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त

दिसपुर,18 अगस्त - असम के चुरांग जिले में रुनीखाटा पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत खगराबरी गांव में आज चलाए गए तलाशी अभियान में हथियारों का एक जखीरा जब्त किया गया। जब्त की गई वस्तुओं में एक एके राइफल, एक एचके राइफल, मैगजीन, पिस्तौल और हथगोले शामिल हैं।

#असम
#तलाशी
#भारी मात्रा
# अवैध हथियार
# जब्त