सबक लेने की ज़रूरत

गत 4 सितम्बर को बांगलादेश की राजधानी ढाका के नारायणगंज क्षेत्र में बैतूल सालात नामक मस्जिद में हुए एक विस्फोट में 17 लोग मारे गए। बताया गया कि मस्जिद के नीचे से गुज़रने वाली एक गैस पाईप लाईन से लीक हुई गैस से मस्जिद में लगे 6 ए.सी. फट गए। उससे लगी आग से 17 लोग मारे गए। इस घटना से सबक लेने की ज़रूरत है। आजकल  हर जगह भूमिगत पाईप प्रणाली का सहारा लिया जाने लगा है, चाहे बिजली की तारें हों या पीने का पानी हो। और तो और खाना पकाने वाली ज्वलनशील गैस का वितरण भी भूमिगत पाईप प्रणाली के माध्यम से किया जाने लगा है, जबकि भूमिगत पाईप प्रणाली की कमियों के विध्वंसक परिणाम रह-रह कर सामने आते रहते हैं। 

-अक्षित आदित्य तिलक राज गुप्ता