कोलकाता नाइट राइडर्स को 85 गेंदों में 92 चाहिए रन
दुबई , 26 सितंबर केकेआर को 4.4 ओवर में नीतीश राणा के रूप में दूसरा झटका लगा। नीतीश राणा 13 गेंद पर तेज 26 रनों की पारी खेलकर टी नटराजन की गेंद पर ऋद्धिमान साहा को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इस तरह से एसआरएच ने इस मैच में वापसी की है। एसआरएच ने 43 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया।
#कोलकाता नाइट राइडर्स को 85 गेंदों में 92 चाहिए रन