किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा 'रेल रोको' आंदोलन आठवें दिन भी जारी
जंडियाला गुरू (अमृतसर), 01 अक्तूबर - (रणजीत सिंह जोसन) - केंद्र द्वारा पास किये गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन आज आठवें दिन भी जारी है। जंडियाला गुरू के पास के गांव देवीदासपुरा में मुख्य रेल मार्ग दिल्ली-अमृतसर पर रेल यातायात ठप्प करके भारी संख्या में किसानों, मजदूरों और नौजवान धरने में शामिल हुए। जिन्होंने केंद्र सरकार और कॉर्पोरेट घरानों का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
#किसान मजदूर संघर्ष कमेटी
# पंजाब
# 'रेल रोको'
# आंदोलन
# जारी