जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों ने नाका पार्टी पर की फायरिंग

जम्मू, 07 अप्रैल - जम्मू-कश्मीर में शोपियां के इमाम साहिब में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर फायरिंग की। हालांकि, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह जानकारी कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने दी है। 
 

#जम्मू-कश्मीर
# शोपियां
# आतंकियों
#नाका पार्टी
# फायरिंग