भयानक सड़क हादसे में बस चालक व कंडक्टर की मौके पर मौत

होशियारपुर, 22 जनवरी - (राजिंदर सिंह) - आज सुबह करीब 5.30 बजे महिलापुर-गढ़शंकर मार्ग पर टुटोमाजरा गांव के पास। बस चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जब एक खड़े कैंटर में पीछे से पनबस बज गई, जबकि दो यात्री और कैंटर चालक मामूली रूप से घायल हो गए। थाना महिलापुर की पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

#भयानक
#सड़क
#हादसे
#में
#बस
#चालक
#व
#कंडक्टर
#की
#मौके
#पर
#मौत